Listen to this article

चायल में जिला पेंशनर एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की सोलन इकाई की त्रैमासिक बैठक तथा चायल इकाई के संबंधित संघ के पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर की बैठक।

IBEX NEWS, शिमला/मनजीत नेगी

हिमाचल प्रदेश के पेंशनर्स कल्याण संगठन ने पुरानी पेंशन स्कीम(ओपीएस) बहाल करने की सरकार से मांग की है। वहीं जिन पेंशनरों की अभी तक पे फिक्सेशन का मामला विभागों के मुख्यालयों तथा महालेखाकार कार्यालय को नहीं भेजा है उसे शीघ्र भेजा जाए।

रविवार को सोलन जिला के चैल में जिला पेंशनर एवम वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की सोलन इकाई की त्रैमासिक बैठक तथा चायल इकाई के संबंधित संघ के पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के राज्य अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने ये मांग राज्य सरकार से की है।

बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जनवरी 2016से ने वेतन आयोग के आधार पर पेंशन का एरियर पंजाब की तर्ज पर शीघ्र अतिशीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल देय है सरकार वे भी जारी करें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोलन जिला पेंशनर्स एवम् वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई के के डी शर्मा ने की।

मुख्यातिथि आत्मा राम शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वन्दे मातरम की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। चायल इकाई के प्रधान हरिदत्त शर्मा तथा मुख्य सलाहकार पलक राम कश्यप ने सभी का कार्यक्रम ने भाग लेने पर आभार व्यक्त किया।उन्होंने सभी का स्वागत किया और शॉल और मोमेंटो से भी स्मानित किया।

इस अवसर पर संगठन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी दत्त शर्मा,राज्य कार्यकारिणी के उपप्रधान शेष राम ठाकुर,सोलन जिला के उपाध्यक्ष जी आर भारद्वाज,महासचिव जगदीश पंवर, कोषाध्यक्ष मनसा राम पाठक,संयुक्त सचिव रविंद्र चंदेल,राज्य कार्य कारिणी के संगठन सचिव रेवती राम शर्मा,महामंत्री रोशन लाल शामिल रहे। संतराम शांडिल कोषाध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी,रूप कौशल कार्यालय सचिव,beli ram आजाद अतिरिक्त सचिव,बलराम कश्यप जिला शिमला के प्रधान,कर्म चंद शर्मा सदस्य राज्य कार्यकारिणी,विजय भारद्वाज प्रधान राजगढ़ इकाई, सुरेंद्र वर्मा संयुक्त सचिव राज्य कार्यकारिणी,महेश वर्मा राज्य कार्यकारिणी सदस्य,रोशन लाल,मनोहर सिंह महामंत्री,पलक राम कश्यप मुख्य सलाहकार चायल इकाई,जीत राम कश्यप महा सचिव चायल इकाई,रोशन लाल कानूनी सलाहकार,सूर्यकांत जोशी,रूप राम शर्मा राज्य प्रतिनिधि सोलन इकाई के प्रधान, पट्टा ब्राव्यूरी के प्रधान व मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप,कुनिहार इकाई के प्रधान जगदीश सिंह, अर्की यूनिट के प्रधान कृष्ण सिंह चौहान,पट्टा महलोग यूनिट के प्रधान बलदेव सिंह, बारोटीवाला इकाई के प्रधान उदय राम चौधरी, नाला गढ़ इकाई के प्रधान नरेश घई मौजूद रहे।सोलन जिला महिला विंग की उपप्रधान ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

Leave a Reply