आनी के पुराने बस स्टैंड में बने रेहड़ी की दुकाने खड्ड में बही। किन्नौर में भी कई जगह भूस्खलन।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

रात करीब 12 बजे से आनी क्षेत्र में हुई लगातार भारी
से बस स्टैंड में बरसों पुराने रेहड़ी फड़ी की करीब दस दुकानें ताश की पत्तों की तरह खड्ड में ढह गई।
जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते आनी की खड्डों का जल स्तर बढ़ने से खड्ड उफान पर हो गई। जिस वजह खड्ड किनारे के मकान खाली करवाए गए।


वहीं इसके अलावा आनी से छह किमी दूर गुगरा में देउठी में हुई भारी बारिश से तीन गाडियाँ और एक बाइक पानी की चपेट में बहने की सूचना है।
भारी बारिश से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और खड्ड किनारे से दूर जाने की एडवाइजरी जारी की है।

दूसरी और जिला किन्नौर में जगह जगह भूस्खलन की सूचना है। टापरी और करछम के समीप भूस्खलन की सूचना है।